नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। नौ दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इन्ही में से एक रूप है मां कात्यायनी का, जिनकी पूजा नवरात्र के छठे दिन होती है। इस बार तीसरा नवरात्र दो दिन होने की वजह से मां भगवती कात्यायनी की पूजा की जा रही है।
#ShardiyaNavratri2025, #MaaKatyayanikiPujaVidhi, #Bhog, #Mantra, #Shardiya Navratri2025Day7, #MaaKatyayanikipujaVidhi, #ShardiyaNavratri2025Day7, #ShardiyaNavratriDay7, #Navratri2025Day6, #NavratriDay6, #sixdayofNavratri