Varanasi में पूर्व Hockey Player Padma Shri Mohammed Shahid के मकान पर चला PWD का Bulldozer?

Views 9

भारतीय हॉकी के महान खिलाड़ी, पद्मश्री सम्मानित और ओलंपियन स्वर्गीय मोहम्मद शाहिद का पुश्तैनी घर अब इतिहास बन चुका है। यह वही मकान था जहां से हॉकी के इस चमकते सितारे ने अपने करियर की शुरुआत की थी और देश को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई थीं। लेकिन रविवार को यह घर बुलडोज़र की जद में आ गया। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने पुलिस और प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच इस मकान समेत कुल 13 मकानों को ढहा दिया। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है, लेकिन इसके बावजूद सबसे ज्यादा चर्चा और भावनात्मक प्रतिक्रिया मोहम्मद शाहिद के घर को लेकर रही। कभी जिस मकान की दीवारों से भारतीय हॉकी की दास्तानें जुड़ी थीं, वह अब मलबे का ढेर बन चुका है। स्थानीय लोग और खेल प्रेमी इसे एक युग का अंत मान रहे हैं और अफसोस जता रहे हैं कि देश का गौरव माने जाने वाले खिलाड़ी की विरासत यूं धूल में मिला दी गई।

#MohdShahid #IndianHockey #HockeyLegend #BareillyNews #UPNews #SportsLegend #Olympian #BreakingNews #IndianSports #MohdShahidHouse

~HT.96~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS