Sir Creek में घुसपैठ पर Rajnath Singh की Pakistan को चेतावनी, अब Lahore नहीं Karachi...

Views 3

सर क्रीक को बान गंगा के नाम से जाना जाता था। बाद में इसे सर क्रीक नाम दिया गया, जो ब्रिटिश राज के एक प्रतिनिधि के नाम पर रखा गया था। सर क्रीक गुजरात में भारत-पाक सीमा पर 96 किलोमीटर लंबी ज्वारीय खाड़ी है। यह दलदली इलाका रसेल के वाइपर सांपों और बिच्छुओं का घर है, जो सीमा सैनिकों की जिंदगी को मुश्किल बना देते हैं। मानसून के मौसम में खाड़ी अपने किनारों तक फैल जाती है और आसपास के नीचले, खारे मिट्टी वाले मैदानों को ढक देती है। यह खाड़ी अरब सागर में बहती है और भारत के गुजरात और पाकिस्तान के सिंध प्रांत को अलग करती है। भारत और पाकिस्तान के बीच सर क्रीक पर लंबा विवाद खाड़ी के मुंहाने से लेकर इसके ऊपरी और पश्चिमी सीमा तक के इलाको को लेकर है। इसके बाद की सीमा 1968 के अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल पुरस्कार (Tribunal Award) से साफ तौर पर तय है। सर क्रीक विवाद की असल वजह समुद्री सीमा रेखा के निर्धारण पर है। विभाजन से पहले यह इलाका ब्रिटिश भारत का हिस्सा था। 1947 में विभाजन के बाद सिंध पाकिस्तान में और गुजरात भारत में रहा।


#SirCreek #RajnathSingh #IndiaPakistan #BorderDispute #BreakingNews #DefenceUpdate #IndianArmy #PakistanArmy #Geopolitics #IndiaNews

~HT.178~GR.124~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS