Kanpur Blast News : धमाके से दहला Mishri Bazaar,UP Police जांच में जुटी

Views 51

कानपुर के मिश्री बाजार इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब दो स्कूटरों में अचानक जोरदार धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों और दुकानों की खिड़कियों के शीशे तक चकनाचूर हो गए। धमाके की आवाज सुनते ही लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। मौके पर स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची और इलाके को घेर लिया गया। इस धमाके में एक महिला समेत कुल 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस इस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है — क्या यह सिलेंडर ब्लास्ट था या किसी अन्य कारण से विस्फोट हुआ, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं ताकि किसी साजिश या आपराधिक गतिविधि की संभावना को खारिज या पुष्टि किया जा सके। इलाके में फिलहाल तनाव का माहौल है और प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

#KanpurBlast #MishriBazaarExplosion #KanpurNews #UttarPradesh #BreakingNews #PoliceInvestigation #IndianNews #UPNews #CrimeNews #BlastUpdate

~HT.96~GR.122~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS