एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे के बाद अब आरएलएम प्रमुख सांसद उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने कार्यकर्ताओं से माफी मांगी है और कहा है कि आप सभी से क्षमा चाहता हूं। आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पायी। उपेंद्र कुशवाहा की पोस्ट के बाद अब विपक्ष को मौका मिल गया है और विपक्षी दल एनडीए गठबंधन पर सवाल उठा रहे हैं।
#Biharelections, #biharassemblyelections, #upendrakushwaha, #nda, #biharelection, #biharelection2025