Gujarat Cabinet Expansion: गुजरात में हर्ष संघवी (Harsh Sanghavi) ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। अमित शाह के करीबी माने जाने वाले हर्ष संघवी लंबे समय से भाजपा के संग जुड़े हैं और युवा नेताओं में एक प्रमुख चेहरा हैं। कानून और गृह विभाग में उनके कार्य को काफी सराहा गया है। 2022 विधानसभा चुनाव में उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की थी। अब उन्हें गुजरात के डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जानिए उनके राजनीतिक सफर, अमित शाह से उनके रिश्ते और कैसे वे गुजरात की राजनीति में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
#GujaratCabinetExpansion #HarshSanghvi #GujaratDeputyCM #AmitShah #GujaratPolitics #BJPLeader #CabinetExpansion #GujaratNews #IndianPolitics #HarshSanghviBio #PoliticalUpdate
~PR.250~HT.408~ED.110~GR.124~