टीवी एक्ट्रेस Nia Sharma अपनी बोल्ड और ग्लैमरस स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में वो दिवाली पार्टी में शामिल हुईं, जहां उनका लुक सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा। लेकिन इसी दौरान निया को वार्डरोब मालफंक्शन का सामना करना पड़ा, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस जहां उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स इस घटना पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। निया शर्मा ने अब तक इस वीडियो पर कोई बयान नहीं दिया है। Watch Out
#niasharma #diwaliparty #entertainmentnews #filmibeat
~ED.134~