जब समाज में हर तरफ से भेद व नफ़रत की बातें जोर पकड़ रही हों, उस दौर में कला की भूमिका क्या हो जाती है, खास तौर पर performing arts की? बेबाक भाषा के इस स्पेशल इंटरव्यू में पत्रकार भाषा सिंह बात कर रही हैं जानी मानी नृत्यांगना पूर्वा धनश्री से, जिन्होंने विलासिनी नाट्यम को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है।
#news #newsanalysis #culture #dance #purvadhanashree #vilasininatyam #devadasinrtya #art #पूर्वाधनश्री #bharatanatyam