Chhath महापर्व की भीड़: Trains खचाखच, खिड़कियों से चढ़ रहे यात्री, Railways के पसीने छूटे

Views 25

बिहार और उत्तर प्रदेश में आस्था का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2025) अब बस आने ही वाला है। चार दिन चलने वाला यह लोकपर्व सूर्य उपासना और मातृ-शक्ति की भक्ति का प्रतीक है। हर साल की तरह इस बार भी देशभर में बसे बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग अपने गांव, अपने घर लौटने की तैयारी में जुटे हैं। लेकिन घर तक पहुंचना इस बार आसान नहीं है। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, सूरत, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों से चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की अभूतपूर्व भीड़ देखी जा रही है। रेलवे स्टेशनों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा है। प्लेटफॉर्म से लेकर ओवरब्रिज तक लोग अपने सामान के साथ खड़े हैं, किसी तरह टिकट मिलने की उम्मीद में। कई ट्रेनों में रिज़र्वेशन महीनों पहले ही फुल हो चुका है। अब स्थिति यह है कि लोग खिड़कियों से अंदर चढ़ने को मजबूर हैं। रेल डिब्बों के दरवाज़ों पर लटकते यात्री, भीड़ में बच्चों को गोद में लिए महिलाएं, और अपने गृह राज्य की मिट्टी में लौटने की चाह ये नज़ारे हर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल रहे हैं।

#ChhathPuja #Chhath2025 #BiharNews #UPNews #FestivalRush #IndianRailways #TrainRush #ChhathMaa #Devotion #ChhathFestival #BiharUPFestival #IndiaFestivals #ChhathPujaRush #ChhathSpecialTrain

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS