बिहार चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है। इसी बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की एक एक्स हैंडल पोस्ट ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, निशिकांत दुबे ने एसआईआर के बाद एनआरसी लागू करने की बात कही है। जिसके बाद सियासी माहौल गरमा गया है। वहीं विपक्षी दलों के नेताओं ने निशिकांत दुबे के बयान पर पलटवार किया है।
#BiharElections2025 #NishikantDubey #NRCControversy #BiharPolitics #PoliticalStorm #BJPvsOpposition #ElectionHeat #NRCDebate #BiharNews #SIRandNRC #PoliticsInBihar