जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर का नाम बिहार और पश्चिम बंगाल, दोनों राज्यों की मतदाता सूची में पाया गया है। इसकी जानकारी चुनाव अधिकारी ने मंगलवार को दी है। जिसके मुताबिक प्रशांत किशोर का नाम पश्चिम बंगाल में कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के 121, कालीघाट रोड पते पर दर्ज है। जो तृणमूल कांग्रेस यानि टीएमसी मुख्यालय का पता है। खास बात ये है कि ये वही सीट है, जहां से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी चुनाव लड़ती हैं...इस खबर के बाद राजनीति के गलियारों भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
#Prashantkishor, #bihar, #westbengal, #voterlist, #bhawanipur, #kalighatroad, #kargahar, #electioncommission, #representationofpeopleact, #ouble #REgistration, #jansurajparty, #tmc, #mamatabanerjee, #specialintensiverevision