ICC Women’s World Cup: इतिहास रच दिया गया है! टीम इंडिया (India) ने सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 5 विकेट से हराकर रोमांचक सेमीफाइनल में आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल में जगह बना ली है। 339 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए, जेमिमा रॉड्रिग्स ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए नाबाद 127 रन बनाए और भारत को जीत तक पहुँचाया। इस यादगार जीत के साथ भारत ने तीसरी बार विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया है और अब 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। क्या भारत इस बार अपना पहला महिला विश्व कप खिताब जीत पाएगा?
#INDvsAUS #WomensWorldCup #JemimahRodrigues #TeamIndia #Cricket #BreakingNews #IndiaWins #CricketWorldCup #IndianCricket #SportsNews #CricketFans #WomensCricket #Australia #WorldCupFinal #IndiaVsAustralia #CricketUpdates #LiveCricket #CricketHighlights #BlueTigers #ProudMoment