Shabana Azmi ने शेयर किया अपना थ्रोबैक वीडियो, बोलीं "There goes my reputation as a serious actor"

IANS INDIA 2025-11-01

Views 810

बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी ने हाल ही में अपना थ्रोबैक डासिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में शबाना आजमी सिर पर फ्लावर बकेट रखकर सॉग 'आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा' पर डांस को एंजॉय करती दिख रही हैं। इसके अलावा वे डांस के साथ सिंगिंग करती भी नजर आ रही हैं। पोस्ट पर शबाना ने कैप्शन देते हुए बताया कि ये वीडियो साल 2018 के उनके बर्थडे सेलीब्रेशन के वक्त का है। वीडियो में वेटरन एक्ट्रेस मौवे कलर के खूबसूरत ट्रडिशनल आउॉटफिट में नजर आ रही हैं। जिनमें उनकी खूबसूरती के साथ-साथ सादगी साफ झलक रही है। इस थ्रोबैक डासिंग वीडियो में उनके इस क्यूट जेस्चर पर सोशल मीडिया यूजर अलग-अलग रिएक्शन देते नजर आए।

#ShabanaAzmi #BollywoodLegend #ThrowbackVideo #ViralDance #BollywoodActress #SocialMediaBuzz #BirthdayCelebration #2018Memories #FlowerBucketDance

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS