ABOUT 'HARIDOOT' SONG (हरिदूत गीत के बारे में)
"हरिदूत" केवल एक रैप सांग नहीं है, बल्कि यह कलयुग की वास्तविकताओं और आस्था के संगम की एक आध्यात्मिक यात्रा है। इस गीत में हमने दो पहलुओं को उजागर किया है –
🔸 पहला भाग – इसमें कलयुग की कड़वी सच्चाइयों को दिखाया गया है। वह समय जहाँ अधर्म, पाप, लालच और अंधकार तेजी से फैल रहे हैं। इंसान अपनी मर्यादाओं से भटकता जा रहा है और धर्म की जड़ें कमजोर होती दिख रही हैं।
🔸 दूसरा भाग – लेकिन कलयुग के इस अंधकार में भी एक रौशनी है, और वह है भगवान विष्णु में आस्था और भक्ति। इस भाग में हमने यह दिखाने की कोशिश की है कि चाहे युग कितना भी बदल जाए, प्रभु विष्णु के प्रति श्रद्धा, भजन और स्मरण कभी कम नहीं होते।
🎶 इस गीत में हरी स्तोत्रम का प्रयोग किया गया है ताकि गाने में केवल कलयुग का अंधकार ही नहीं, बल्कि भक्ति की सकारात्मक ऊर्जा भी महसूस हो। यह रचना मानो स्वयं हरी का दूत (हरिदूत) बोल रहा है, जो देख रहा है कि कलयुग में क्या हो रहा है – पाप और अधर्म भी, लेकिन साथ ही सच्चे भक्तों का विश्वास और उनकी निष्ठा भी।
🙏 हरिदूत इस बात का प्रतीक है कि चाहे समय कितना भी कठिन क्यों न हो, जो लोग प्रभु में विश्वास रखते हैं, उनकी भक्ति ही वह दीपक है जो अंधकार को मिटाता है।