कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ऐसी बात कह दी है। जिससे कांग्रेस सकते में आ गई है। दरअसल शशि थरूर ने एक लेख में वंशवाद को लोकतंत्र के लिए खतरा करार दे दिया। इसके बाद क्या था, बीजेपी को तो बैठे-बिठाए बड़ा मुद्दा मिल गया और गांधी परिवार उसके निशाने पर आ गया। बीजेपी नेता शशि थरूर की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं और कांग्रेस के नेताओं को आईना दिखाने की बात भी कह रहे हैं। जबकि कांग्रेस के नेता बैकफुट पर दिखे और सफाई देते देखे गए।