ड्रग माफिया के ठिकाने पर मिला कैश का जखीरा, पुलिस को मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

ETVBHARAT 2025-11-09

Views 3

 उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में ड्रग माफिया के घर से करोड़ों कैश मिला. यहां कैश का इतना जखीरा मिला कि नोट गिनने के लिए पुलिस को मशीन मंगानी पड़ी. ये रकम 2 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. इसमें 10 के नोट से लेकर 500 तक के नोट शामिल थे. जिसको गिनने में पुलिस को करीब 22 घंटे लगे.

मानिकपुर थाना इलाके में पुलिस ने ड्रग माफिया राजेश मिश्रा के घर दबिश दी और दो महिला समेत पांच आरोपियों को अरेस्ट किया. ये ड्रग माफिया फिलहाल जेल में बंद है. यहीं से नशे का नेट्रवर्क ऑपरेट कर रहा था. इसकी जमानत के लिए फर्जी कागजात लगाए गए थे. जब जमानतदार को पुलिस ने थाने बुलाया. तो वहीं पुलिस को ड्रग माफिया के घर कैश और ड्रग के इनपुट मिले. जिससे बाद पुलिस ने रेड मारी. 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS