Anil Kapoor ने भाई Boney Kapoor के 70th बर्थडे पर शेयर की फैमिली सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें

IANS INDIA 2025-11-12

Views 4

बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने 11 नवंबर को अपना 70th बर्थडे सेलीब्रेट किया। इस खास मौके पर उनकी फैमिली ने इस स्पेशल डे को प्यार और खुशी से भर दिया। बोनी कपूर के इस बड़े माइलस्टोन पर, उनके छोटे भाई और बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे की बधाई दीं। उन्होंने बर्थडे सेलीब्रेशन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए एक प्यारा नोट भी लिखा। तस्वीरों में कपूर फैमिली के सभी सदस्य खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में बोनी कपूर केक काटते दिखे, जबकि दूसरी में अनिल कपूर अपने बड़े भाई बोनी और छोटे भाई संजय कपूर के साथ पोज देते नजर आए। एक और तस्वीर में संजय, अनिल और फैमिली के बाकी सदस्य बोनी कपूर के साथ फोटो क्लिक करवाते दिखे।


#BoneyKapoor #AnilKapoor #SanjayKapoor #BoneyKapoorBirthday #70thBirthday #KapoorFamily #BollywoodFamily #BirthdayCelebration #AnilKapoorPost #EmotionalNote #FamilyPhotos #BollywoodBrothers #BirthdayCake #HappyBirthdayBoney #FamilyReunion #CelebrityBirthday #BollywoodNews #AnilKapoorInstagram #BoneyKapoor70 #BollywoodStars #KapoorBrothers #BirthdayWishes

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS