सऊदी अरब में हुए दर्दनाक बस हादसे में 42 भारतीयों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मक्का से मदीना जा रही बस डीजल टैंकर से टकराई और आग लगने से ज्यादातर यात्री मौके पर ही मारे गए। मृतकों में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक बताई जा रही है। इसी घटना पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी से विशेष सहायता और पीड़ित परिवारों के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। इस वीडियो में जानिए हादसे की पूरी जानकारी, ओवैसी का बयान, सरकारी प्रतिक्रिया और राहत प्रयासों का अपडेट।
#SaudiBusAccident #Owaisi #IndianPilgrims #SaudiArabiaNews #PMModi #AIMIM #IndianNews #BreakingNews #SaudiTragedy #IndiaSaudi