अहमदाबाद, गुजरात : अहमदाबाद शहर एक वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स सिटी बनने की ओर अग्रसर है। पूर्वी अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में नगम निगम की ओर से 52 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स निर्मित कराया गया है। बहुत जल्द यह बहुमंजिला स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स शुरू हो जाएगा। इस खेल परिसर में खिलाड़ियों के लिए इंडोर और आउटडोर दोनों तरह के स्पोर्ट्स की सुविधा विकसित की गई है।
अहमदाबाद में विकसित हो रहे विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर से शहरवासी बहुत खुश हैं। इनका कहना है कि अत्याधुनिक स्पोर्ट्स फैसेलिटीज मिलने से युवाओं को खेलने का अवसर मिलेगा और वे खेल की दुनिया में नाम कमा पाएंगे। अहमदाबाद सिटी को 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिली है। ऐसे में शहर में विश्वस्तरीय स्टेडियमों और दूसरे खेल सुविधाओं की बहुत जरूरत है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में अहमदाबाद नगर निगम द्वारा निर्मित यह स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स शहर को वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स ईवेंट के लिए तैयार करने में बेहद कारगर साबित होगा।
#ahmedabad #gujarat #sportscomplex