अमेरिका के लीक हुए 28-बिंदु वाले शांति प्रस्ताव ने यूक्रेन में राजनीतिक भूचाल ला दिया है, क्योंकि राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की इस योजना की समीक्षा कर रहे हैं और जल्द ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करने वाले हैं। यह प्रस्ताव, जिसे बताया जाता है कि यूक्रेन से बिना परामर्श के तैयार किया गया है, कीव से डोनबास के कुछ हिस्से छोड़ने, सैन्य बल को भारी रूप से घटाने, लंबी दूरी के हथियार छोड़ने और कई प्रतिबंध मानने की मांग करता है—जैसे विदेशी सैनिकों पर प्रतिबंध और रूसी भाषा तथा रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च को आधिकारिक दर्जा देना।
यूक्रेन में आलोचक इसे “आत्मसमर्पण” बता रहे हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि इससे देश की संप्रभुता पर गंभीर चोट पड़ेगी। इसी बीच ज़ेलेंस्की एक घरेलू राजनीतिक घोटाले और लगातार जारी रूसी हमलों से भी जूझ रहे हैं—जिनमें पश्चिमी शहरों, विशेषकर टर्नोपिल में घातक बमबारी शामिल है।
#TrumpUkrainePlan #TrumpUkrainePeacePlan #TrumpRussiaUkrainePlan #ZelenskyTrumpNews #TrumpPutinZelensky #TrumpZelensky #TrumpZelenskyyPutin #ZelenskyTrumpPutinSummit #TrumpUkraineWar #TrumpToZelensky #TrumpAndZelenskyy #TrumpUkraineWeapons #TrumpUkraineDeal #TrumpZelenskyMeeting #PutinTrumpZelensky
~HT.178~PR.152~GR.122~