तमिलनाडु के डिप्टी चीफ मिनिस्टर उदयनिधि स्टालिन एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है। दरअसल शुक्रवार को चेन्नई में एक बुक लॉन्च इवेंट में उदयनिधि स्टालिन ने तमिल भाषा के डेवलपमेंट के लिए 150 करोड़ रुपये का फंड देने पर केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि इसके उलट, संस्कृत, जो “मरी हुई भाषा” है, को 2,400 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। अब संस्कृत को “मरी हुई भाषा” कहने के लिए स्टालिन बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। जबकि कांग्रेस स्टालिन के बयान को तथ्यातमक रूप से सही बता रही है तो आरजेडी सभी भाषाओं के सम्मान की बात कह रही है।
#UdhayanidhiStalin, #Sanskritlanguage, #BJPreaction, #TamilNaduminister, #languagecontroversy, #Indianculture, #politicaloutrage, #Sanskritremark, #UdhayanidhiStalincontroversy, #BJPprotest