उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा को आज एक साल पूरा हो गया है। बीते 24 नंवबर 2024 की घटना की पहली बरसी के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन और मस्जिद इंताजामिया कमेटी अलर्ट मोड़ पर है। पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं संवेदनशील इलाकों में PAC, RAF तैनात की गई है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि अब संभल में सब कुछ कंट्रोल में है।