अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिनों बाद PM मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर के 161 फीट ऊँचे शिखर पर धर्मध्वजा फहराई। अभिजीत मुहूर्त में बटन दबते ही 2 किलो की केसरिया ध्वजा लहराई और मंदिर पूर्ण घोषित हुआ। PM मोदी भावुक होकर धर्मध्वजा को प्रणाम करते दिखे। उन्होंने रामदरबार में पहली बार पूजा-अर्चना की, रामलला के दर्शन किए और सप्त ऋषियों व लक्ष्मण जी की पूजा की। मोहन भागवत ने अपने 11 मिनट के भाषण में राम राज्य, बलिदान, भारतीय सत्व और शांति व समृद्धि वाले भारत के निर्माण पर जोर दिया।
#RamMandir #Ayodhya #PMModi #MohanBhagwat #Dhwajarohan #RamLalla #AyodhyaNews #RamMandirLive #IndiaUpdates #AyodhyaTemple
~HT.318~ED.106~