जयपुर। विवाह पंचमी के पावन अवसर पर प्रताप नगर के एक मैरिज गार्डन में आराधना और तुषार की शादी ने सबका दिल जीत लिया। यह कोई आम शादी नहीं थी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की एक जीती-जागी मिसाल थी। जयपुर के दंपती डॉ. राकेश केदावत और डॉ. रेखा केदावत ने अपनी अनोखी मुहिम 'शुभ शादी प्लांट स्टॉल' के जरिए मेहमानों को मिठाई के डिब्बे और महंगे तोहफों की जगह फूलों, फलों और ऑर्गेनिक सब्जियों वाले सैकड़ों पौधे उपहार में बांटे। इस नेक पहल के लिए दुल्हन आराधना को समारोह में ही ‘स्टार इको आइकन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। मेहमानों ने इस पहल को सराहते हुए कहा, 'ये सिर्फ एक शादी नहीं, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए ऑक्सीजन और स्वच्छ वातावरण की नींव है।' जयपुर की इस 'ग्रीन वेडिंग' ने साबित कर दिया कि खुशियां बांटने का सबसे खूबसूरत तरीका प्रकृति को सहेजना भी हो सकता है।