Kamla Pasand Owner Details:मशहूर पान मसाला कंपनी 'कमला पसंद' के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया ने दिल्ली के वसंत विहार स्थित अपने आवास में अपनी जान दे दी। यह घटना इस वक्त देशभर में सुर्खियां बटोर रही है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। इस बीच, दीप्ती के भाई ऋषभ ने बहन के पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा है- मेरी बहन को उसके पति के अफेयर की वजह से टॉर्चर किया जाता था। जब वह प्रेग्नेंट थी तब भी उसके साथ मारपीट होती थी।Kamla Pasand Owner Details: Bahu Dipti's Note Before Demise Viral,Brother Reaction On Husband Harpreet..
#kamlapasand #kamalkishor #viralvideo #viral #viralshorts #viralsong #viralnews #viralinjection #viralreels
~HT.318~ED.111~ED.118~