Israel Attack on Syria: Damascus पर इजरायली हमले से Hamas भड़का, Netanyahu-Trump को फाइनल वॉर्निंग

Views 7

Israel Attack on Syria: दक्षिणी सीरिया के बेइत जिन (Beit Jinn) शहर पर इज़रायल के हमले में कई सीरियाई (Syria) नागरिकों—जिनमें बच्चे भी शामिल हैं—की मौत हो गई. इसे सीरिया की संप्रभुता का सीधा उल्लंघन और अरब देशों के खिलाफ इज़रायली आक्रामकता का एक और उदाहरण बताया जा रहा है। इस हमले के बाद हमास भड़क उठा है... हमास (Hamas) ने एक बयान जारी कर नेतन्याहू (Netanyahu) और अमेरिका (Trump) को आखिरी वॉर्निंग दी है.... हमास ने इस हमले को सीरिया की संप्रभुता का खुला उल्लंघन और अरब देशों के खिलाफ इजरायली कब्जे की लगातार बढ़ती मनमानी करार दिया है। बयान में बेइत जिन के स्थानीय लोगों के हिम्मत की सराहना की गई है, जिन्होंने इज़रायली हमले का बहादुरी से मुकाबला किया और दुश्मन के सैनिकों व वाहनों को नुकसान पहुँचाया। हमास ने इसके साथ ही अरब लीग, इस्लामिक सहयोग संगठन OIC और संयुक्त राष्ट्र से तुरंत हस्तक्षेप करने और इज़रायली कब्जे को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है।

#Syria #Damascus #Israel #BreakingNews #MiddleEast #Airstrike #SyriaWar
#WorldNews #Hamas

~HT.410~PR.89~ED.104~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS