Randeep Hooda और Lin Laishram बनने वाले हैं पेरेंट्स, सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर की good news

IANS INDIA 2025-11-29

Views 3

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी वाइफ लिन लैशराम जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। शनिवार को दोनों ने अपनी शादी के दो साल पूरे होने पर ये खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के बीच शेयर की। रणदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों एक बोनफायर के सामने बैठे हैं और हाथों को ताली की फोर्म में एक-दूसरे से मिलाए हुए हैं। उनके इस प्यारे पोस्ट के आते ही कमेंट सेक्शन में दोस्तों और फैंस ने दोनों को ढेरों बधाइयां दीं। बता दें, उन्हें बता दें कि रणदीप और लिन की पहली मुलाकात नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप ‘मोटली’ में हुई थी। साल 2022 में इस कपल ने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया। बाद में दोनों ने 29 नवंबर 2023 को मणिपुर में पारंपरिक मैतेई रीति-रिवाजों से शादी की।


#RandeepHooda #LinLaishram #Bollywood #BollywoodCouple #PregnancyNews #ParentsToBe #AnniversaryPost #InstagramAnnouncement #BonfirePhoto #CasualLook #SmilingCouple #FanLove #Congratulations #LoveStory #MotleyTheatre #NaseeruddinShah #CelebrityCouple #MeiteiWedding #ManipurWedding #BabyOnTheWay #BollywoodNews #HappyCouple #IANS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS