Asia Power Index 2025: Operation Sindoor का असर, China, America संग India Top-3 | India GDP Growth

Views 4

Asia Power Index 2025: ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित थिंक टैंक लोवी इंस्टीट्यूट (Lowy Institute) द्वारा जारी एशिया पावर इंडेक्स 2025 में भारत ने एक बार फिर अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने लगातार दूसरे साल ‘मेजर पावर’ यानी प्रमुख शक्ति का दर्जा हासिल किया है और एशिया के शीर्ष 27 देशों में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाए रखी है। यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में उभरते आत्मविश्वासी भारत को दर्शाती है। इस बार भारत का कुल स्कोर 100 में से 40.0 रहा है, जो पिछले आंकड़े की तुलना में 0.9 अंक (2%) की वृद्धि है। इस 40-अंक बेंचमार्क को हासिल करना भारत के रणनीतिक और आर्थिक प्रभाव दोनों के मजबूत होने का संकेत माना जा रहा है।
#AsiaPowerIndex2025 #IndiaMajorPower #IndiaGDP #GDPGrowth #OperationSindoor #IndianArmy #IndianEconomy #PMModi #GlobalRankings #LowyInstitute #AirAndSpacePowerCenter #IndiaVsChina #IndiaDefense #AsiaPower #BreakingNews #indiarising

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS