Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) 4 दिसंबर को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। यह उनका यूक्रेन युद्ध के बाद पहला भारत दौरा है और 23वीं भारत-रूस समिट का हिस्सा है। (Modi Putin Meet) दौरे में रक्षा, ऊर्जा, स्पेस, न्यूक्लियर और व्यापार के क्षेत्र में अहम डील्स पर चर्चा होगी। S-400 और S-500 मिसाइल सिस्टम, SU-57 फाइटर जेट, ब्रह्मोस मिसाइल और क्रूड ऑयल डील मुख्य फोकस होंगे। भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी, वैश्विक कूटनीति और आर्थिक रोडमैप को मजबूत करने का यह सुनहरा अवसर है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) स्टेट डिनर की मेजबानी करेंगी।
#Putin #PutinIndiaVisit #ModiPutinMeet #IndiaRussiaRelations #DefenseDeals #EnergyCooperation #SU57Jet #S400Missile #BrahMosMissile #IndiaRussiaSummit #GlobalDiplomacy #StrategicPartnership
~PR.250~HT.408~ED.110~