श्रीलंका में तूफान दितवाह ने भारी तबाही मचाई है। बाढ़ और भूस्खलन में अब तक 150 से अधिक लोग मर चुके हैं और 100 से ज्यादा लापता हैं। हजारों घर तबाह हो गए हैं और 78,000 से अधिक लोग अस्थायी शेल्टर में हैं। सड़कें, पुल और बिजली नेटवर्क बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सेना, नौसेना और वायु सेना राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। कोलंबो एयरपोर्ट प्रभावित हुआ है और कई यात्री फंसे हैं। प्रशासन ने आपातकालीन कानून लागू किया है। राहत और बचाव अभियान जारी है। प्रभावित परिवारों को खाने, पानी और आश्रय की मदद दी जा रही है।
#CycloneDitwah #SriLankaFloods #SriLankaDisaster #LandslideSriLanka #FloodRelief #SriLankaEmergency #CycloneNews #NaturalDisaster #SriLankaCrisis #ReliefOperations
~ED.106~HT.408~