साइक्लोन दितवाह (Cyclone Ditwah) ने भारत के तमिलनाडु में तबाही मचा दी है। तूतीकोरिन और तंजावुर में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हुई, जबकि मयिलादुथुराई में करंट लगने से एक युवक की जान गई। 234 झोपड़ियां और 57,000 हेक्टेयर खेती की जमीन प्रभावित हुई। NDRF और SDRF की टीमें राहत कार्य में लगी हैं। तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी है। स्कूल और कॉलेज बंद किए गए हैं और उड़ानें रद्द हुई हैं। साइक्लोन का असर श्रीलंका से भारत तक पहुंचा और नुकसान बढ़ा।
#CycloneDitwah #TamilNadu #IndiaWeather #CycloneAlert #NDRF #SDRF #HeavyRain #DisasterNews #WeatherUpdate #IndiaNews
~HT.410~ED.106~GR.122~