कुछ लोगों को सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ भी बोलने की आदत होती है। ऐसा हम नहीं लोग कह रहे हैं। क्योंकि जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने एक बार फिर से जहर उगला है।
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर तो सवाल उठाए ही थे। साथ ही मदनी ने साफ-साफ कहा कि जब-जब मुसलमानों पर जुल्म होगा तब-तब देश में जिहाद होगा। मदनी के इस बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एनडीए नेता मदनी पर हमलावर हैं। मदनी के बयान से विपक्ष भी किनारा करता दिख रहा है और विपक्ष के नेता भी उनके बयान का समर्थन नहीं कर रहे हैं।
#maulanaMadani, #MaulanaMadaninews, #MaulanaMadanistatementnews, #MaulanaMadanistatementonjihad, #whatisJamiatUlamaeHind, #JamiatUlamaeHind, #JamiatUlama-e-Hind