पाकिस्तान सरकार ने एक ऐसा बिल पास कर दिया है, जो इतिहास में पहली बार एक सुपर-पावरफ़ुल सैन्य पद बनाता है—चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेन्स फ़ोर्सेज़। इस पद के पास होगी—सेना,नौसेना, वायुसेना तीनों की एकीकृत कमान। और सबसे बड़ी बात—इस पद की शक्तियाँ पाकिस्तान में अब तक किसी भी सैन्य अधिकारी को नहीं मिलीं। लेकिन संकट यहीं है…क्योंकि इस पद के लिए चुने गए फ़ील्ड मार्शल असीम मुनीर बिना अंतिम हस्ताक्षर के ही इस भूमिका में काम करना शुरू कर चुके हैं। इतना ही नहीं सैनिक रैंकों में भ्रम है…कमांड चेन धुंधली है…और पूरे पाकिस्तान में सवाल है कि असली सत्ता किसके हाथ में है?
#pakistannews #takhtapalt #imrankhan #PakistanCrisis #PakistanArmy #AsimMunir #ShehbazSharif #PakistanCoup
#PakistanPolitics #MilitaryCoup #PakistanNews #OneindiaHindi #BreakingNews
~ED.108~HT.408~