बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर लाइफ के खास पलों और थॉट्स को सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती हैं। ईशा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डॉटर रियाना नारंग के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मदर एंड डॉटर का ये पेयर फन करते नजर आ रहा है। वीडियो में बेटी रियाना एक प्यारे जेस्चर के साथ ईशा से हॉलिडे पर जाने के लिए पूछती दिख रही हैं, जिसका ईशा मुस्कुराते हुए इशारों के साथ रिप्लाय करती नजर आ रही हैं। मां और बेटी के इस फन वीडियो पर लोग अलग-अलग रिएक्शन के साथ प्यार बरसा रहे हैं। एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो ईशा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में काम किया।
#IshaKoppikar #RianaNarang #MotherDaughter #CuteVideo #HolidayRequest #ViralVideo #BollywoodActress #InstaPost #SocialMediaTrend #CelebrityUpdate #AdorableMoment #FamilyBonding #MomLife #DaughterLove #TrendingNow #ViralClip #BollywoodNews #CelebrityMom #FunVideo #InstaReels #SweetMoments #InternetLovesIt #IANS