टीवी का लोकप्रिय रियलिटी शो Bigg Boss 19 अब अपने Grand Finale के बेहद करीब है। फैंस बेसब्री से जानना चाहते हैं कि फिनाले कब और कहां देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रैंड फिनाले का टेलीकास्ट टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। इस सीजन के टॉप फाइनलिस्ट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इस बार शो के विनर को ट्रॉफी के साथ मोटी Prize Money मिलने की चर्चा है, जिससे फैंस का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है।
#BB19Finale #BiggBoss19 #GrandFinale #BB19Winner #RealityShowNews #filmibeat
~ED.134~