संसद का शीतकालीन सत्र जारी है...सोमवार को पीएम मोदी ने संसद में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विशेष चर्चा की शुरुआत की। लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज हम इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, जब संसद में इसकी चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि जब वंदे मातरम् के 50 वर्ष पूरे हुए थे, तब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था। जब इसके 100 वर्ष पूरे हुए, तब देश आपातकाल के अंधेरे में था और आज 150 वर्ष होने पर भारत हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
#Parliamentsessionlive, #Parliamentliveupdates, #Parliamentdebate, #modiinloksabha, #rahulgadhiinloksabha, #Parliamentissues, #anniversaryofVandeMataram