Akshay Khanna Comeback: आदित्य धर की नई फिल्म 'धुरंधर' कराची के अंडरवर्ल्ड की धूल धुआं भरी गलियों में ले जाती है, जहां हर कदम पर धोखा, खून खराबा और सत्ता का खेल घूमता दिखाई देता है। फिल्म में कई बदनाम गैंगस्टरों की झलकें मिलती हैं, लेकिन जिस किरदार ने सबसे ज्यादा सनसनी फैलाई है, वह है अक्षय खन्ना का निभाया हुआ रहमान डकैत। उनकी आंखों की बेचैन कर देने वाली ठंडक और हिंसा की कगार पर खड़ी ऊर्जा ने इस किरदार को पर्दे पर ऐसे जीवित कर दिया है मानो दर्शक असली रहमान को सामने खड़ा देख रहे हों। और असली रहमान की कहानी कम भयावह नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज्यादा दहला देने वाली है।
#AkshayKhanna
#FA9LA
#DhurandharSong
#ArabicSongViral
#AkshayKhannaComeback
#FA9LAMeaning
#ViralSong2025
#BollywoodUpdate
#TrendingNow
~HT.410~PR.115~ED.120~