IndiGo संकट पर सबसे बड़ा एक्शन! लोकसभा में Aviation Minister का सख्त रुख; सुने हिंदी में FULL SPEECH

Views 3

लोकसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि IndiGo की हालिया परिचालन विफलताओं के कारण उत्पन्न स्थिति अब तेजी से स्थिर हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस पूरे मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए है।

मंत्री ने स्पष्ट किया कि IndiGo को उसकी चूक के लिए पूरी तरह जवाबदेह ठहराया जा रहा है। उन्होंने सदन को बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन को नोटिस जारी किया है और उसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर सख्त व उचित कार्रवाई की जाएगी।

राम मोहन नायडू ने दो टूक कहा कि कोई भी एयरलाइन, चाहे वह कितनी ही बड़ी क्यों न हो, योजनागत विफलताओं और नियमों की अनदेखी के कारण यात्रियों को कठिनाइयों में नहीं डाल सकती। सरकार ऐसी लापरवाही को स्वीकार नहीं करेगी।

#indigo #govtactiononindigo #aviationminister #hindispeech #indigocirisis #IndigoCrisis #IndigoFlight #FlightCancelUpdate #DGCANews #LokSabha #ParliamentSession #ParliamentWinterSession #AviationUpdates #BreakingNews #IndigoAirlines #RamMohanNaidu

~HT.318~PR.100~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS