अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत से आने वाले चावल पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं। व्हाइट हाउस में अमेरिकी किसानों के लिए 12 अरब डॉलर के नए सहायता पैकेज का ऐलान करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत को अमेरिकी बाजार में चावल “डंप” नहीं करना चाहिए।
ट्रंप ने कहा कि आयातित चावल अमेरिकी घरेलू उत्पादकों के लिए बड़ी चुनौती बन रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें अमेरिकी राइस कारोबारी मेरिल केनेडी, जो केनेडी राइस मिल्स और 4 सिस्टर्स राइस के संस्थापक और सीईओ हैं, से जानकारी मिली है कि चावल की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ किया कि अमेरिकी किसानों के हितों की रक्षा उनकी प्राथमिकता है और इस मुद्दे पर वह सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने दोहराया कि भारत से आने वाले चावल के आयात पर स्थिति की समीक्षा की जा रही है और जरूरत पड़ी तो जल्द ही अतिरिक्त टैरिफ लगाए जा सकते हैं।
#TrumpTariffs #TrumpSpeech #TrumpTariffsOnIndia#TradeWar #USIndiaTradeDeal #USIndiaTradeWar #Trump #TrumpTariffs #TrumpNews #TarrifWar #TarrifOnRice #ShareMarket #TrumpTariffsIndia #USTariffs #USTariffsOnIndia #USTariffWar
~HT.410~PR.100~