शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रदूषण के मुद्दे को उठाया है...राहुल गांधी ने सदन में डिबेट की मांग की है...राहुल गांधी ने शुक्रवार को सदन में कहा कि हमारे ज्यादातर बड़े शहरों में लोग जहरीली हवा की चादर में जी रहे हैं...लाखों बच्चों को फेफड़ों की बीमारियां हो रही हैं, उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है और लोगों को कैंसर हो रहा है...बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है..सरकार को संसद में इस पर विस्तृत चर्चा करानी चाहिए...यहां सरकार के साथ विपक्ष भी खड़ा रहेगा।
#RahulGandhiOnPollution, #RahulGandhi, #AirPollution, #Parliament, #Sansad, #LokSabha, #RahulGandhiRaisesAirPollutionIssue, #AirPollutioninIndia, #DelhiPollution