एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने करियर के उन मुश्किल पलों के बारे में बात की, जिन पलों में उन्हें कई प्रोजेक्ट्स से रिजेक्ट किया गया। इन बातों का जिक्र करते हुए पारुल इमोशनल होती नजर आईं। अपनी पहली हिंदी थियेट्रिकल फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' की रिलीज को लेकर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे रोते हुए अपने सफर के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। लोग उनके इस इमोशनल वीडियो पर प्यार बरसाते नजर आए। इसी लिस्ट में एक्ट्रेस एली अवराम ने भी पारुल के लिए अपना प्यार शो करते हुए कमेंट किया है। बता दें, पारुल की पहली हिंदी फिल्म 'किस किसको प्यार करूँ 2', जिसमें कपिल शर्मा लीड रोल में हैं, 12 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हो गई है।
#ParulGulati #EmotionalVideo #BollywoodJourney #CareerStruggles #FilmRejection #KisKiskoPyaarKaroon2 #KapilSharma #ViralVideo #InstagramReels #ActingJourney #15YearsStruggle #FaithInDestiny #CelebrityNews #FansSupport #ElliAvrRam #MotivationalStory #HeartfeltMoment #SocialMediaBuzz #Inspiration #BollywoodUpdate #NewRelease #ActorLife #IANS