देशभर में SIR की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच चुनाव आयोग ने देश के 6 राज्यों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की समयसीमा बढ़ा दी है। इन राज्यों में उत्तर-प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार शामिल हैं...एसआईआर प्रक्रिया की अवधि बढ़ाए जाने पर विपक्ष के नेता हमलावर हो गए हैं। विपक्ष के नेता इसे हड़बड़ी में किया जा रहा काम बता रहे हैं।
#ElectionCommission, #SIRVoterList2025, #SIRFormSubmission, #SIRSubmissionDeadline, #UP, #MP, #Chhattisgarh, #Gujarat, #TamilNadu