Venezuela में US ग्रॉवलर Jets की उड़ान| क्या US Jets कराकस तक पहुँचे, Trump ने हमलों का संकेत दिया?

Views 4

वेनेज़ुएला में ऑनलाइन रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स से हड़कंप मच गया है। दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी नौसेना का EA-18G ग्रॉवलर जेट, जो F/A-18 सुपर हॉर्नेट का इलेक्ट्रॉनिक युद्ध संस्करण है, वेनेज़ुएला के हवाई क्षेत्र के करीब पहुँचा या उसमें घुस गया। ये दावे फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा और Rerum Novarum अकाउंट से वायरल हुई तस्वीरों पर आधारित हैं, लेकिन अभी तक इनकी पुष्टि नहीं हुई है। हालात बेहद तनावपूर्ण हैं।

Flightradar24 के अनुसार, 12 दिसंबर से कई अमेरिकी सैन्य विमान — जिनमें GRIZZLY कॉलसाइन वाले ग्रॉवलर और RHINO कॉलसाइन वाले सुपर हॉर्नेट शामिल हैं — वेनेज़ुएला के उत्तरी तट, कैरिबियन सागर और वेनेज़ुएला की खाड़ी के पास उड़ान भर रहे हैं। इन विमानों की गतिविधियाँ — समुद्र के ऊपर चक्कर लगाना और मंडराना — निगरानी, इलेक्ट्रॉनिक जानकारी जुटाने या दबाव बनाने वाले मिशनों से जुड़ी हो सकती हैं।

#USVenezuelaTensions #USFighterJets #VenezuelaFighterJets #USVsVenezuela #USVenezuelaWar #VenezuelaUSTensions #USMilitaryJets #FighterJets #F35Jets #F16Jets #USNavyVenezuela #VenezuelaUSNavy #USStrikesVenezuela #VenezuelaMilitary #USVenezuelaNews #USVenezuelaConflict #VenezuelaVsUS #USMilitaryOperations #CaracasSkies #BreakingDefense

Share This Video


Download

  
Report form