Zubeen Garg Case: असम (Assam) के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में हुए उनके निधन ने पूरे देश को झकझोर दिया था। शुरुआत में इसे स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई दुर्घटना बताया गया था लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी,इस कहानी पर सवाल खड़े होते चले गए। अब इस हाई-प्रोफाइल केस में 3500 पन्नों की चार्जशीट गुवाहाटी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। इस चार्जशीट में जुबीन गर्ग की मौत को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है। जिस मौत को पहले हादसा माना जा रहा था, अब उसे हत्या का मामला माना जा रहा है। इस केस में असम पुलिस की विशेष जांच टीम यानी SIT ने चार लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप तय किए हैं।
#ZubeenGarg #ZubeenGargCase #SITChargesheet #GuwahatiCourt #BreakingNews
~HT.318~PR.89~