गोवा में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं इस कार्यक्रम की विशेषता ये रही कि इसमें दिव्यांग लोगों ने भी हिस्सा लिया और सभी ने लोगों को फिट रहने का संदेश दिया। साथ ही गोवा सरकार में मंत्री रमेश तवडकर ने भी लोगों को फिट रहने का संदेश दिया है।
#FitIndia #SundayOnCycle #FitIndiaMovement #Goa #CyclingForFitness #HealthyIndia #InclusiveFitness #FitnessForAll #DivyangParticipation #ActiveLifestyle #StayFit #HealthAwareness