बस्सी. इस सीजन में मूंगफली किसानों की उम्मीदें एक बार फिर टूटती नजर आ रही हैं। गुणवत्ता मानकों पर खरी न उतरने के कारण समर्थन मूल्य पर मूंगफली की सरकारी खरीद लगभग ठप हो गई है। बस्सी खरीद केंद्र पर 12 किसानों की मूंगफली खरीद कर जब दौसा वेयरहाउस भेजी गई, तो वहां गुणवत्ता का हवाला देकर जिंस को जमा करने से इनकार कर दिया गया। इसके बाद से केंद्र पर खरीद बंद पड़ी है।