भाजपा नेता नितिन नबीन (Nitin Nabin) ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालते ही विपक्ष पर अब तक का सबसे करारा प्रहार किया है। इस वीडियो में देखें कि कैसे नितिन नबीन ने अपने पहले ही संबोधन में विपक्षी पार्टियों की बोलती बंद कर दी है। नितिन नबीन ने अपने बयान में विपक्ष की कार्यशैली और पुरानी नीतियों पर सवाल उठाते हुए तीखा हमला बोला है। उनके इस आक्रामक अंदाज को देखकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। उन्होंने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में उनकी पार्टी और भी आक्रामक रुख अपनाने वाली है। विपक्ष, खास तौर पर आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) खेमे में उनके इस बयान के बाद खलबली मच गई है।
About the Story:
BJP leader Nitin Nabin has made a huge statement immediately after taking charge as the President (Adhyaksh). His aggressive stance has shocked the opposition parties. Watch this full report on Oneindia Hindi to understand the political implications of his statement in Bihar politics.
#NitinNabin #BiharPolitics #BJP #RJD #HindiNews
~HT.318~ED.106~