वोट चोरी के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस की महारैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आज डॉलर 90 रुपया को पार कर गया लेकिन 60 रुपये पर छाती पीटने वाले आज चुप हैं। देश की संपत्ति को अपने चेलों के हवाले कर दिया है और प्रधानमंत्री कार्यालय से बेटिंग ऐप का खेल चल रहा है। केंद्रीय चुनाव आयोग के खिलाफ जनता को ललकारते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि एक न एक दिन ज्ञानेश कुमार को जवाब देना होगा।
#priyankagandhi #votechori #congress