Tanya Mittal Gwalior House Inside Video: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' खत्म हो चुका है, लेकिन इसकी थर्ड रनरअप तान्या मित्तल लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। मुंबई में सक्सेस पार्टी में शामिल होने के बाद अब वो अपने घर ग्वालियर पहुंच चुकी हैं, जिसकी झलक देख हर कोई हैरान है। तान्या के घर के बाहर महंगी गाड़ियों की लाइन लगी हुई है। जैसा कि उन्होंने शो में कहा था, उतना ही बड़ा गार्डन और घर। इतना ही नहीं, अब तान्या ने अपने घर का वो हिस्सा भी दिखाया है, जहां पर पूरा परिवार बैठकर बड़े से प्रोजेक्टर पर फिल्में देखता है। तान्या अब एक-एक करके वो सबकुछ दिखा रही हैं, जिसका वो दावा करती थीं और उन्हें झूठा कहा जाता था।Tanya Mittal Gwalior House Inside Video: Home Theatre,Cars Collection,Garden Tour Viral..
#tanyamittal #tanyamittal #tanyamittalhousetour #gwalior #gwaliornews #gwaliorwale #gwaliorkinews #entertainment #entertainmentnews #entertainmentshow
~HT.318~PR.111~ED.120~