सहारनपुर में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। 30 वर्षीय उमा को दो साल तक टैक्सी ड्राइवर बिलाल ने लिव-इन रिलेशन में रखा। 6 दिसंबर को उसने उमा को कई घंटे सड़कों पर घुमाया और अंततः कलेसर जंगल में हत्या कर दी। हत्या के बाद बिलाल अपने घर जाकर निकाह की तैयारी में जुट गया। पुलिस ने कलेसर जंगल की खाई से उमा का सिर बरामद किया। यह मामला यूपी और हरियाणा की पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। आरोपी फिलहाल 4 दिन के पुलिस रिमांड पर है।
#SaharanpurMurdr #BilalCrime #UmaMurdr #UPNews #CrimeNews #HorrificMurdr #IndianCrime #LIVINRelationship #MurdrCase #PoliceInvestigation
~HT.410~ED.108~